autosagaindia.com

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस बीएनकैप रेटिंग सुरक्षा और प्रदर्शन का अद्वितीय मेल

 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस बीएनकैप रेटिंग
भारत bncap ने एसयूवी सेगमेंट में आनेवाली सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस बीएनकैप रेटिंग जारी कर दिया है और उसमे उन (aop) एडल्ट ऑक्यूपेट प्रोटेक्शन में उने प्रौढ़ के सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है और (cop) चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार मिली है

ये सेफ्टी रेटिंग  सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस बीएनकैप रेटिंग  (Bncap) भारत New car assignment program के तहत “भारतीय एनसीएपी को कारों के क्रैश सुरक्षा प्रदर्शन का निष्पक्ष, अर्थपूर्ण और वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एआईएस 197 के अनुसार मानक प्रयोगशाला परीक्षणों के आधार पर किया जाता है।”

 Aop एडल्ट ऑक्यूपेट प्रोटेक्शन

भारत एनकैप रेटिंग में प्रौढ़ लोगो के सेफ्टी के लिए “भारतीय एनसीएपी को कारों के क्रैश सुरक्षा प्रदर्शन कर के उने रेटिंग दिए जाते है
उसमे उन्हे प्रौढ़ के लिए ३२ गुण में से २७.०५ गुण प्राप्त होने से उने ५ स्टार रेटिंग मिली है और उसमे में भी “फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट” में १६ गुण में से ११.५ गुण प्राप्त किया है और “साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट” में १६ गुण में से १६ गुण प्राप्त किया है


3) Cop चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन
भारत एनकैप रेटिंग में चाइल्ड लोगो के सेफ्टी के लिए “भारतीय एनसीएपी को कारों के क्रैश सुरक्षा प्रदर्शन कर के उने रेटिंग दिए जाते है
उस में उन्हे “बच्चा” के लिए ४९ गुण में ४० गुण प्राप्त होने से उने ४ स्टार रेटिंग मिली है उसमे एसयूवी डायनेमिक रेटिंग में २४ गुण में २४ गुण मिले हैं और CRS इंस्टालेशन परीक्षणों १२ में से १२ गुण मिले लेकिन व्हीकल मूल्यांकन में १३ में से ४ ही गुण प्राप्त होने मे सफल रहे


४) “विशेषताएं”

परीक्षित वाहन मॉडल सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
वेरिएंट – 5 सीटर 1.2 पेट्रोल टर्बो एटी मैक्स 5एस।

यह एक एसयूवी (2 रो) बॉडी टाइप वाला वाहन है।

क्रैश टेस्ट के दौरान इसका वजन 1583 किलोग्राम रहा।

यह वाहन भारत में निर्मित है।

इन विनिर्देशों का प्रकाशन वर्ष 2025 है

Head चीफ का बयान रैटिंग पर
स्टेलान्टिस इंडिया के बिज़नेस हेड और डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “सिट्रोएन एयरक्रॉस एसयूवी को भारत एनकैप में 5-स्टार रेटिंग मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारी सोच को दर्शाता है जिसमें स्मार्ट और सुरक्षित मोबिलिटी का समावेश है।”

उन्होंने आगे कहा, “एसयूवी की राइड क्वालिटी और कम्फर्ट हमारे उस दर्शन को मजबूत करता है जिसमें एडवांस्ड कम्फर्ट, कटिंग-एज सेफ्टी और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी शामिल है। यह 5-स्टार रेटिंग हमारी Citroën 2.0 रणनीति का हिस्सा है जिसमें कार के डिजाइन और सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाने का प्रयास किया गया है।”

फिचर्स
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के फीचर्स की बात कर हे तो इस एसयूवी में ४० से ज्यादा एक्टिव ओर पैसिव स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए है उसमे नीचे दिए गए फिचर्स आते हैं
1. सिक्स एयरबैग
2. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
3. हिल-होल्ड असिस्ट
4. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
5. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
6. इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
7. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
8. पॉवर विंडो
9. पॉवर-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVM)
10. रियर एसी वेंट्स
11. ग्रैब हैंडल्स
12. 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
13. 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
14. माई सिट्रोएन कनेक्ट ऐप
15. वायर्डलेस फोन चार्जिंग
16. रियरव्यू कैमरा
17. पार्किंग सेंसर
18. स्पीड अलर्ट
19. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
20. सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स और लोड लिमिटर
21. हाई-स्ट्रेंथ स्टील बॉडी
22. LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
23. सॉफ्ट-टच इंस्ट्रूमेंट पैनल
24. रिमूवेबल 3rd रो सीट्स
25. वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
26. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
27. ब्रेक असिस्ट
28. सीटबेल्ट रिमाइंडर
29. डुअल फ्रंट एयरबैग
30. रियर पार्किंग सेंसर
 वेरिएंट 
वेरिएंट की बात कर हे तो सिट्रॉन एयरक्रास सी३ मुख था ३ वेरिएंट में आते है

you ,Plus , Max,
You वेरिएंट इंट्री लेवल वेरिएंट के तौर पर आते हैं
प्लस वेरिएंट मिड लेवल वेरिएंट के तौर पर आते हैं
मैक्स वेरिएंट टॉप लेवल वेरिएंट के तौर पर आते हैं
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
इंजन की बात कर हे तो इसमें
१.२ लीटर “नैचुरली एस्पिरेटेड” इंजन you और plus वेरिएंट में आते हैं
१.२ टर्बो पेट्रोल इंजन plus और max वेरिएंट में उपलब्ध है
ये मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आते है
मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन इसका स्टैंडर्ड ऑप्शन में आते है
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन plus और max वेरिएंट में उपलब्ध है
 प्राइज  
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की प्राइस “अनुमानित रूप से” , ८.३२ लाख से १४.६ लाख “के आसपास तक जाता है
उसके एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइज ८.३२ लाख से शुरू होती हैं
मिड लेवल वेरिएंट की प्राइज के कीमत ९.६५ लाख से ११.६५ लाख तक में आते हैं
टॉप ऐंड वेरिएंट की प्राइज १४.६ लाख रुपए है

Exit mobile version