TVs ब्रांड की पहिली एडवेंचर बाइक लॉन्च आइए जानें कब होंगी लॉन्च TVs Rtx 300 adventure launch date

टीवीएस ब्रांड की एडवेंचर सेगमेंट में पहली TVs Rtx 300 adventure बाइक लॉन्च होगी १५ अक्टूबर को और इसमें 299.1cc का इंजन 35ps, 28.5nm, टॉर्क के साथ ६-स्पीड गियरबॉक होगा ओर ये बाईक पूर्णता ऑफ-रोड एडवेंचर ना हो के एडवेंचर-टूरिंग मे आने वाली हैं

आपको क्या उम्मीद रखनी चाहिए
GST रिफॉर्म के बाद लॉन्च होने वाली पहली बाइक होने के कारण इस बाइक की कीमत इसी सैगमेंट में आने वाले दूसरे बाइक से कम होने की संभावना है और यह बाईक टीवीएस के एडवेंचर सैगमेंट में पहली बाइक होने के कारण लोगों को इस बाइक से उमीद है

TVs Rtx 300 adventure लूक और डिजाइन

TVs Rtx 300 adventure लूक के मामले मे आकर्षक और स्टायलिश है और यह बड़ी यूरोपीयन एडवेंचर टूरर्स बाइक के प्रेरणा से बनी है
इसमें एलईडी हैंडलैंप सेटअप , ऊची विंडस्क्रीन और मैक्यूलर टैंक देखने को मिलेगा आरटीएक्स ३०० की लंबी टूरिंग पर्सनालिटी को दर्शाती हैं और पिछे लगेज रैंक के साथ एक स्लीक टेल सेक्शन के साथ हाफ फायरिंग दिखाई देती हैं

 TVs Rtx 300 adventure फीचर्स

फिचर्स की बात करे तो ऑल एलईडी लाइटिंग , ५ इंच टीएफटी एस्ट्रोमेंट क्लस्टर , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , कॉल ओर SMS अलर्ट्स और टर्न बाय टर्न नेविगेशन यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए ज्या सकते है
और इसमें एडवेंचर टूरिंग राइड के लिए इलेक्ट्रिक थ्रोटल , ट्रैक्शन कंट्रोल , क्रूज कन्ट्रोल , मल्टीपल राइड मोड्स , और स्वीचेबल रीयर ABS जैसी सुविधा मिल सकती हैं

TVs Rtx 300 adventure ब्रेक और सेस्पेंशन

कंपोनेट- वाइस इसमें फ्रंट १९ इंच और १७ इंच रियर व्हील अलॉय का सेटअप देखने मिलेगा उसके साथ ही ब्लैक पैंटर्न ट्यूबलेस टायर भी होगा और इसमें गोल्ड शेड में यूएसडी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क के साथ मोनो-शॉक रियर सेस्पेंसन , सिगल डिस्क ब्रेक का सेटअप दोनो तरफ देखने को मिल सकता है

GST 2.0 रिफॉर्म के बाद 2025 triumph 350cc बाइक लॉन्च करने की तयारी में Triumph 350cc rivals को देगा टक्कर

 TVs Rtx 300 adventure इंजन

इंजन की बात करे तो ब्रांड का नया आरटी-एक्सडी4
(RT-XD4 )इंजन पर आधारित होगा यह इंजन टीवीएस के मोटरसाइकिल उत्सव २०२४ के मोटोसोल में पेश किया गया था यह इंजन में २९९.१cc के इंजन के साथ लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ ९००० आरपीएम पर ३५ bhp और ७००० आरपीएम पर २८.५ nm टॉर्क पैदा करने के साथ ही साथ ये ६-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा

TVs Rtx 300 adventure कीमत

TVs Rtx 300 adventure कीमत की बात करे तो लगभग ₹ २,५०,०००(एक्स-शोरूम) हो सकती है और इसकी अंतिम कीमत के बात करे तो वह डिपेंड करता है शहर और स्पेसिफिक वेरिएंट पर

ईनसे होगा मुकाबला
TVs Rtx 300 adventure यह ३००cc सेगमेंट में सबसे अधिक ताकतवर होगी और इसका केटीएम की २५० एडवेंचर , येज्डी एडवेंचर , और सुजुकी V-strome एक्स २५० जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला होगा

TVs Rtx 300 adventure लॉन्च
TVs Rtx 300 adventure लॉन्च होगी १५ अक्टूबर २०२५

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस बीएनकैप रेटिंग सुरक्षा और प्रदर्शन का अद्वितीय मेल

Leave a Comment